सरस्वती विद्या मंदिर बाड़मेर ने हमारे अंचल के अन्दर एक आलोक जगाया है। विद्यार्थियों के लिए यह विद्यालय उनके घर के समान है। मैं इस विद्यालय से प्रारम्भ से ही जुड़ा रहा हूं। बीते 30 वर्षाें से यह विद्यालय उच्चतम मूल्यों व आदर्शों का संवाहक बना हुआ है। संस्थान इसी तरह प्रगति के प्रथ पर अनवरत चलता रहे, इसी शुभकामनाओं के साथ…।