मरू अंचल के प्रवेश द्वार थार नगरी बाड़मेर में सरस्वती शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर अपने आप में जाना पहचाना शैक्षणिक संस्थान है | संस्थान ने वर्ष 1990 में बाड़मेर शहर के कल्याणपुरा से अपना शैक्षणिक सफर प्रारम्भ किया | संस्थान वर्तमान में स्वय के आधुनिक विद्यालय भवन में प्रवेशिका से उच्च माध्यमिक (कला और विज्ञानं) स्तर तक की कक्षाये संचालित कर रहा है|
विद्यालय स्थिति
विद्यालय आकाशवाणी के पीछे, इंदिरा नगर बाड़मेर में स्थित है | जहां तक शहर के मुख्य मार्गो से आसानी से पंहुचा जा सकता है |
राष्टीय राजमार्ग 68 से गौरव पथ , दान जी की होदी ,आकाशवाणी एवं हिंगलाज मंदिर मार्ग से होते हुए |
रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड से विवेकानन्द सर्किल , पुलिस लाइन रोड से उगम सिंह सर्किल होते हुए |
ढाणी बाजार व स्टेशन रोड से पनघट रोड से, तन सिंह सर्किल से विशाला रोड होते हुए |