Admission Procedure (प्रवेश प्रक्रिया)

सत्र के प्रारम्भ में प्रतिवर्ष आवश्यकता अनुसार प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में सम्पन होती है।


प्रथम चरण  : –  ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व ( अप्रैल – मई )

द्वितीय चरण : – 20 जून से 15 जुलाई तक

नोट – नव प्रवेशित विद्यार्थी प्रवेश फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेज संलग्न करे

कक्षा : – प्रवेशिका से प्रथम  तक

जन्मतिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रतिलिपि एवं फोटो

 कक्षा :- द्वितीय से 12 तक

टीसी, अंक तालिका , जन्मतिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रतिलिपि एवं फोटो

अन्यत्र जिले से आने वाले विद्यार्थी की स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (T.C.) पर सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति हस्ताक्षर अनिवार्य है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के अतिरिक्त अन्य किसी बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी सम्बन्धित बोर्ड का पात्रता प्रमाण पत्र (MIGRATION) संलग्न करें।