Fees Structure

नोट: विद्यार्थी से एक्टिविटी शुल्क सत्र प्रारम्भ में एक मुश्त ली जाती है, शिक्षण शुल्क पूरे सत्र की तीन किश्तों (प्रथम जुलाई, द्वितीय नवम्बर, तृतीय मार्च माह) में जमा करवानी है। बस से आने वाले विद्यार्थियों को बस किराया शिक्षण शुल्क के साथ ही तीन किश्तों में जमा करवाना होगा। प्रैक्टिकल शुल्क विषयवार अलग से ली जायेगी।