विद्यालय परिसर में हमारा बच्चा सुरक्षित एवं निर्भय होकर विद्यार्जन कर सके, हर अभिभावक के मन में यह शंका हमेशा रहती है। अभिभावकों की शंका को मध्य नजर रखते हुए हमने विद्यालय परिसर में सुरक्षा एवं सतर्कता का विशेष ध्यान रखा है।
- विद्यालय भवन की चारों ओर मजबूत चार दीवारी।
- कक्षा कक्षों एवं परिसर के हर कौने में सीसीटीवी कैमरे।
- फायर सेफ्टी किट एवं प्रशिक्षित फायरमैन की व्यवस्था।
- प्राथमिक उपचार बाॅक्स एवं एमरजेंसी बेल की व्यवस्था।
- बसों व परिसर में चाइल्ड केयर टेकर की व्यवस्था।
- वर्ष में 2 बार विद्यार्थी स्वास्थ्य की जाँच।
- विद्यार्थी बीमा सुविधा।